Yak: -40℃ तापमान को आसानी से झेलनेवाले जानवर याक से जुड़े दिलचस्प तथ्य।
याक भैंस या बायसन का करीबी रिश्तेदार है। याक की दो प्रजातियां पाई जाती है, जिसमे एक है जंगली और दूसरी पालतू। दोनों प्रजातियों के आकार में भिन्नता हो सकती है। 90% याक दुनिया में हिमालय के तिब्बती पठार में पाए जाते है।
आइये आज इस आर्टिकल में आपको याक के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी (Facts about Yak Animal in Hindi) प्राप्त होगी।