कनाडा देश से जुड़े तथ्य और कनाडा की जानकारी। Facts About Canada Country in Hindi
कनाडा एक ऐसा देश है जो सिर्फ अमेरिका से अपनी बॉर्डर साझा करता है। कनाडा एक उत्तर अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश है। जीवन की गुणवत्ता (Quality of Life) की अगर बात की जाए तो कनाडा को उच्चतम श्रेणी में दर्जा दिया गया है।
कनाडा एक शानदार देश है जो अपने प्राकृतिक दृश्यों, अत्यधिक विनम्र नागरिकों और बर्फीली सर्दियों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा भी कनाडा के बारे में जानने के लिए बहोत कुछ है।
इस आर्टिकल में आपको कनाडा के बारे में जानकारी और कनाडा के बारे में रोचक तथ्य (Canada Facts) के बारे में जानने को मिलेगा।